Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक अप्रैल में लांच होने वाली है

Written By: Sweety Kumari

Ultraviolette 24 अप्रैल को एक नया इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि ये नई जनरेशन की अपडेटेड F77 इलेक्ट्रिक बाइक होगी।

अपडेटेड बाइक

इस अपडेटेड मॉडल में ज्यादा पावर और नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है। साथ ही, नए कलर ऑप्शन्स भी आ सकते हैं।

पावर और फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा F77 में 27 kW से 30 kW तक की पावर और 85 Nm से 100 Nm तक का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 140 से 152 किमी प्रति घंटा के बीच है।

स्पेसिफिकेशन्स

अभी तक नई अपडेटेड F77 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। लेकिन, 24 अप्रैल को लॉन्च इवेंट में सब कुछ साफ हो जाएगा।

नई अपडेट्स

Ultraviolette एक और दमदार इलेक्ट्रिक बाइक F99 पर भी काम कर रही है, जिसे EICMA 2023 में दिखाया गया था।

आने वाली है F99 भी

F99 एक रेसिंग बाइक है, जिसमें 90 kW पावर का लिक्विड-कूल्ड मोटर लगा होगा और इसकी टॉप स्पीड 265 किमी प्रति घंटा हो सकती है।

रेसिंग बाइक

F99 की लॉन्च अभी दूर है, लेकिन अपडेटेड F77 को 24 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।

कब होगी लॉन्च?

MV Agusta Enduro Veloce इटली का धाकड़ एडवेंचर बाइक, कब होगी लांच