MV Agusta Enduro Veloce इटली का धाकड़ एडवेंचर बाइक, कब होगी लांच 

Written By: Sweety Kumari

इटली की मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी MV Agusta ने अपनी नई एडवेंचर टूरर बाइक Enduro Veloce को पेश किया है।

एडवेंचर

इस बाइक में 931 सीसी का 3-सिलेंडर इंजन है, जो 122 bhp की पावर और 102 Nm का टॉर्क देता है। साथ ही, ये बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ आती है।

इंजन और डिजाइन

MV Agusta Enduro Veloce मात्र 3.72 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 240 किमी प्रति घंटा है।

परफॉर्मेंस

इस एडवेंचर बाइक में Urban, Touring, Off-Road और Custom जैसे राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। साथ ही, बेहतर सुरक्षा के लिए इसमें कई इलेक्ट्रॉनिक राइडिंग एड्स भी हैं।

राइडिंग मोड्स

बाइक में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए आगे की तरफ 48 mm Sachs USD फोर्क और पीछे Sachs मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

सस्पेंशन

इसका ग्राउंड क्लियरेंस 230 mm है और सीट की ऊंचाई 870 mm है, जिसे कि 850 mm तक कम किया जा सकता है।

ग्राउंड क्लियरेंस

अभी इसकी भारत में लॉन्च होने की कोई जानकारी नहीं है। ग्लोबली इसकी डिलीवरी अक्टूबर 2024 से शुरू होने की संभावना है।

कब होगी लॉन्च?

Realme GT Neo6 SE धांसू परफॉर्मेंस और 16GB रैम के साथ हुआ लांच