Toyota Crown Crossover RS लैंडस्केप ऑफ-रोड स्पेशल एडिशन

Written By: Sweety Kumari

टोयोटा ने खास ऑफ-रोड स्पेशल एडिशन क्राउन क्रॉसओवर RS लैंडस्केप से पर्दा उठाया है। ये सिर्फ जापान में बिकेगी।

रेडी क्राउन

लैंडस्केप में स्टैंडर्ड क्रॉसओवर से 25 मिमी ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। वाइड फेंडर और ऑल-टेरेन टायर्स इसे रग्ड लुक देते हैं।

लुक

इसमें टोविंग हुक स्टैंडर्ड मिलता है और आप रूफ रैक का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। यानी ज्यादा सामान ले जाने के लिए भी ये बेहतर है।

टोविंग और कार्गो

स्टैंडर्ड क्रॉसओवर RS वाला ही हाइब्रिड इंजन मिलता है। 2.4 लीटर पेट्रोल इंजन और डुअल इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 264 bhp की पावर देते हैं।

इंजन

सभी चार पहियों को पावर मिलती है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और टोयोटा का E-Four ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम है।

ऑल-व्हील ड्राइव

अंदरूनी हिस्से में ज्यादा बदलाव नहीं हैं। सिर्फ डैशबोर्ड पर "लैंडस्केप" लेटरिंग और 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट्स हैं।

इंटीरियर

ये सिर्फ जापान में और सिमित समय के लिए ही उपलब्ध होगी।

लिमिटेड एडिशन

2024 Jawa Perak नए लुक और फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च