Toyota 4Runner की वापसी हुई 15 साल बाद बदला अवतार

Written By: Sweety Kumari

लोकप्रिय Toyota 4Runner SUV को 15 साल बाद बिल्कुल नए अंदाज में लॉन्च किया गया है। ये गाड़ी खासकर उत्तरी अमेरिकी बाजार के लिए बनाई गई है।

नया 4Runner

नई 4Runner को नए मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। साथ ही, ये दमदार इंजन और बेहतरीन ऑफ-रोड टेक्नोलॉजी के साथ आती है।

स्ट्रांग प्लेटफार्म

नई 4Runner दो वेरिएंट में आती है - स्टैंडर्ड और ऑफ-रोड फोकस्ड Trailhunter.

वेरिएंट

पुरानी गाड़ी के 4.0-litre V6 इंजन की जगह अब नई 4Runner में 2.4-litre टर्बो-पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 282hp की पावर देता है।

इंजन

नई 4Runner को 2WD और 4WD दोनों ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। 4WD गाड़ियों में कई खास ऑफ-रोड टेक्नोलॉजी मिलती हैं।

ऑफ-रोड तैयार

Trailhunter वेरिएंट को खासकर ऑफ-रोड के लिए बनाया गया है। इसमें 33 इंच के बड़े टायर, स्पेशल शॉक अब्जॉर्बर और भी बहुत कुछ खास मिलता है।

खास Trailhunter वेरिएंट

नई 4Runner में कई आधुनिक फीचर्स और सेफ्टी टेक्नोलॉजी मिलती हैं, जैसे - हेड-अप डिस्प्ले, बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन-कीप असिस्ट।

फीचर्स और सेफ्टी

MG Hector Blackstorm Edition, स्टाइलिश ब्लैक अवतार