MG Hector Blackstorm Edition, स्टाइलिश ब्लैक अवतार

Written By: Sweety Kumari

MG Hector का नया ब्लैकस्टॉर्म एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी शुरुआती कीमत 21.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

लॉन्च

इस स्पेशल एडिशन में स्टारी ब्लैक रंग का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक प्रीमियम लुक देता है। इसके क्रोम पार्ट्स को गन-मेटल फिनिश में दिया गया है, साथ ही रेड हाइलाइट्स का भी इस्तेमाल किया गया है।

लुक

हेडलैंप्स और टेललैंप्स को स्मोक्ड-आउट फिनिश दिया गया है। वहीं विंग मिरर, हेडलैंप और ब्रेक कैलीपर्स पर रेड हाइलाइट्स हैं। 18 इंच के अलॉय व्हील्स और रूफ रेल्स को ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया गया है।

रंग

इसमें पूरी तरह से काले लेदरएट सीट मिलती हैं, जिनपर आगे के हेडरेस्ट पर ब्लैकस्टॉर्म लिखा हुआ है।

खास सीट

ये दूसरी टॉप वेरिएंट Sharp Pro पर आधारित है, इसलिए इसमें 14 इंच का टचस्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, LED फीचर्स, वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलते हैं।

फीचर्स

ब्लैकस्टॉर्म एडिशन पेट्रोल-CVT और डीजल-MT पावरट्रेन के साथ आता है। 5-, 6- और 7-सीटर विकल्पों में उपलब्ध है।

इंजन

MG Hector का मुकाबला कई SUV गाड़ियों से है, जिनमें से कुछ के अपने ब्लैक एडिशन भी हैं। इनमें हुंडई अ Alcazar, टाटा हैरियर, महिंद्रा XUV700 और जीप कंपास शामिल हैं।

मुकाबला

भविष्य की BMW कार राइमैक की बैटरी के साथ होगी लांच