भविष्य की BMW कार राइमैक की बैटरी के साथ होगी लांच

Written By: Sweety Kumari

राइमैक टेक्नोलॉजी भविष्य की BMW इलेक्ट्रिक कारों के लिए बैटरी मुहैया कराएगी। ये एक बड़ी और महत्व महत्वकांक्षी साझेदारी है।

बड़ी साझेदारी

ये बैटरी BMW की आगामी Neue Klasse रेंज की इलेक्ट्रिक कारों को पावर दे सकती हैं।

ताकत

इस साझेदारी के लिए राइमैक क्रोएशिया में अपनी फैक्ट्री में बैटरी बनाने के लिए खास ऑटोमेटेड प्रोडक्शन लाइन लगाएगी।

प्रोडक्शन लाइन

BMW अभी 5 जगहों से बैटरी लेती है और अपने अगली पीढ़ी की कारों के लिए नई फैक्ट्रियां भी लगा रही है।

बैटरी

हाल ही में, BMW ने भारत में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक i5 की बुकिंग शुरू की है। ये भारत में उनकी पांचवीं इलेक्ट्रिक कार है।

इलेक्ट्रिक कारें

i5 में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर हैं, जो मिलकर 601hp का पावर और 820Nm का टॉर्क देते हैं। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 3.8 सेकंड में मिलती है।

परफॉर्मेंस

भारत में फिलहाल i5 का कोई सीधा मुकाबला नहीं है। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है।

कड़ी टक्कर

Pulsar NS400 3 मई को लांच हो रही है, जानिए दमदार फीचर्स