भारत में लॉन्च हुई सुपरफास्ट इलेक्ट्रिक बाइक F77 Mach 2

Written By: Sweety Kumari

2024 Ultraviolette F77 Mach 2 भारत में लॉन्च हो गई है. ये अब ज्यादा रेंज, फीचर्स और रंग विकल्पों के साथ आई है।

पेश है

F77 Mach 2 दो मॉडलों में उपलब्ध है - F77 Mach 2 और F77 Mach 2 Recon. पहली की शुरुआती कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

दो वेरिएंट्स

Mach 2 Recon ज्यादा रेंज वाली मॉडल है. ये 323 किमी की IDC रेंज देती है, वहीं रेगुलर Mach 2 211 किमी चलती है।

जबरदस्त रेंज

0-100 किमी/घंटा मात्र 2.8 सेकंड में और टॉप स्पीड 155 किमी/घंटा. साथ ही 100 Nm का पीक टॉर्क भी मिलता है।

दमदार परफॉर्मेंस

नए फीचर्स में रीजन मॉडल में 10 लेवल रेजन, दोनों मॉडलों में ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम शामिल हैं।

नए फीचर्स

दोनों मॉडल नौ नए रंग विकल्पों में उपलब्ध हैं, जिनमें Stealth, Laser और Airstrike थीम शामिल हैं।

रंग

5,000 रुपये में बुकिंग शुरू हो चुकी है. डिलीवरी मई 2024 से शुरू होगी।

बुकिंग और डिलीवरी

Kia Sonet की शानदार बिक्री – 4 लाख का आंकड़ा पार किया