Written By: Sweety Kumari
Kia Sonet ने भारत और विदेशों में मिलकर 4 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है. सिर्फ 44 महीनों में ये उपलब्धि हासिल की गई है।
भारतीय बाजार में 3,17,754 Sonet बिकीं, जबकि 85,814 यूनिट्स का निर्यात किया गया।
63% ग्राहकों ने सनरूफ वाली Sonet को चुना. पेट्रोल इंजन ज्यादा पसंद किया गया (63%). 37% डीजल वेरियंट खरीदे गए।
28% ग्राहकों ने ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (7-स्पीड DCT और 6-स्पीड AT) वाली Sonet खरीदी।
Kia के मुख्य बिक्री अधिकारी Myung-sik Sohn ने Sonet की सफलता का श्रेय इसकी डिजाइन, फीचर्स और कम मेंटेनेंस कॉस्ट को दिया।
Kia ने हाल ही में Sonet के चार नए मिड-लेवल वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें सनरूफ दिया गया है. नई HTE(O) और HTK(O) ट्रिम्स पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध हैं।
Sonet सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. फीचर्स और स्टाइल के साथ बेहतरीन माइलेज देने वाली Sonet ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है।