Written By: Sweety Kumari
रॉयल एनफील्ड 650cc सेगमेंट में पहली बार एक दमदार ऑफ-रोड बाइक लाने वाली है - इंटरसेप्टर बेयर 650। यह साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है।
इंटरसेप्टर बेयर 650 में वही 648cc का इंजन होगा जो मौजूदा 650 मॉडल्स में मिलता है। लेकिन, इसमें खास बात है इसका टू-इन-वन एग्जॉस्ट। इससे वजन कम होगा और ऑफ-रोडिंग के लिए बेहतर होगा।
इस बाइक में स्टैंडर्ड रोड बाइक से ज्यादा लंबा सस्पेंशन मिलेगा। टायर भी ऑफ-रोडिंग के लिए उपयुक्त ब्लॉक पैटर्न वाले होंगे।
अनुमान है कि इंटरसेप्टर बेयर 650 की कीमत इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 से ज्यादा होगी।
रॉयल एनफील्ड की बाकी बाइक्स की तरह, इस बाइक का लुक भी काफी स्टाइलिश है। इसमें क्लासिक फ्यूल टैंक, कम बॉडीवर्क और स्टबी टेल सेक्शन है। पूरी बाइक में LED लाइट्स लगी होंगी।
यह बाइक कंपनी की रेंज में कहां फिट होगी, ये अभी साफ नहीं है। लेकिन, उम्मीद है कि यह इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT 650 से ऊपर और सुपर मीटियर 650 से नीचे होगी।
ऑफ-रोडिंग के शौकीनों को इस धांसू बाइक के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इंटरसेप्टर बेयर 650 इसी साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है।