Written By: Sweety Kumari
बजाज जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों को और किफायती बनाने जा रहा है। कंपनी मई में चेतक का एक नया, कम दाम वाला वेरिएंट लॉन्च करेगी।
चेतक के दो मॉडल - Urbane और Premium - पहले से ही बाजार में हैं, जिनकी शुरुआती कीमत क्रमशः ₹1.23 लाख और ₹1.47 लाख है। नया मॉडल इन दोनों से काफी सस्ता होगा।
नए चेतक में छोटी बैटरी और हब मोटर आने की संभावना है, जिसका मतलब कम रेंज हो सकती है।
पिछले साल एक टेस्टिंग मॉडल देखा गया था, जिसमें हब मोटर थी। हो सकता है कि यही मॉडल अब लॉन्च किया जाए।
बजाज अपने चेतक स्कूटरों को देश के ज्यादा शहरों में बेचना चाहती है। कंपनी अगले कुछ महीनों में अपने शोरूम की संख्या तीन गुना बढ़ाने की योजना बना रही है।
बजाज ऑटो ने जनवरी 2020 में इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में कदम रखा था। वित्त वर्ष 24 में कंपनी ने 1,06,431 चेतक स्कूटर बेचे और बाजार में इसकी हिस्सेदारी 14% हो गई।
बजाज चेतक के मौजूदा मॉडल फिलहाल देश के 164 शहरों में करीब 200 स्टोर्स पर बिकते हैं।