Realme P1 Pro संतुलित फीचर्स वाला स्मार्टफोन

Written By: Sweety Kumari

रियलमी P1 प्रो का डिजाइन कंपनी के इस साल लॉन्च हुए 12 प्रो सीरीज जैसा ही है। पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट लगने वाला मैट फिनिश वाला प्लास्टिक बैक पैनल है।

डिजाइन और डिस्प्ले

इसमें 50MP का Sony LYT-600 OIS मेन कैमरा और 8MP का पोर्ट्रेट लेंस है। पोर्ट्रेट लेंस कुछ कमियों के साथ ठीकठाक काम करता है। वाइड एंगल कैमरा तस्वीरों में थोड़ा ग्रेन दिखता है।

कैमरा

सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। ये अच्छी तस्वीरें लेता है लेकिन स्किन टोन में सुधार की गुंजाइश है।

सेल्फी कैमरा

स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर और 8GB रैम मिलता है। गेमिंग के दौरान फोन गर्म होता है। रियलमी UI 5.0 बेस्ड एंड्रॉयड 14 मिलता है। कंपनी 2 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट देगी।

परफॉर्मेंस और सॉफ्टवेयर

5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। एक बार चार्ज करने पर लगभग पूरे दिन चलता है।

बैटरी और चार्जिंग

इस रेंज में Nothing Phone (2a), Redmi Note 13 Pro और रियलमी 12+ विकल्प के तौर पर मौजूद हैं।

विकल्प

21,999 रुपये की शुरुआती कीमत में रियलमी P1 प्रो उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प है जो संतुलित फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहते हैं। ये ज्यादा गेमिंग के लिए नहीं बना है।

हमारा फैसला

Nokia 225 4G 2024 नया डिजाइन और रंग