Realme Buds T110 15 अप्रैल को हो रहा है लॉन्च

Written By: Sweety Kumari

Realme Buds T110 में 10mm डायनेमिक ड्राइवर दिए गए हैं। साथ ही PEEK+TPU डोम-टॉप टाइटेनियम कोटेड डायफ्राम बेहतर ऑडियो का अनुभव कराएगा।

साउंड

एक बार चार्ज करने पर ये ईयरबड्स 7 घंटे तक चलते हैं। चार्जिंग केस के साथ मिलकर ये कुल 38 घंटे की प्लेबैक टाइम देते हैं।

बैटरी

88ms लो लेटेंसी मोड गेमिंग के दौरान किसी भी तरह की लैग को रोकता है। आप बिना किसी परेशानी के गेमिंग का मजा ले सकते हैं।

गेमिंग मोड

हर एक ईयरबड का वजन सिर्फ 4.09 ग्राम है। ये बेहद हल्के और आराम से पहने जा सकते हैं।

डिज़ाइन

IPX5 वाटर रेसिस्टेंस की बदौलत ये ईयरबड्स हल्की बारिश और वर्कआउट के दौरान पसीने से भी बच सकते हैं।

वाटर रेसिस्टेंट

अभी तक भारत में सिर्फ ग्रीन कलर ऑप्शन की जानकारी मिली है। चीन में ये ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में भी आते हैं।

कलर

चीन में इनकी कीमत लगभग 129 युआन (लगभग 18 डॉलर) है। उम्मीद की जा सकती है कि भारत में इनकी कीमत 2,000 रुपये से कम हो।

कीमत

IP69 वाला Oppo A3 Pro हुआ लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स