IP69 वाला Oppo A3 Pro हुआ लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

Written By: Sweety Kumari

इस फोन में आगे और पीछे Oppo का क्रिस्टल ग्लास प्रोटेक्शन है। साथ ही ये स्विस SGS गोल्ड लेबल 5-स्टार ड्रॉप रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन पाने वाला पहला फोन है।

मजबूत और स्टाइलिश

Oppo A3 Pro में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। ये डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 950 निट्स ब्राइटनेस तक का सपोर्ट करता है।

डिस्प्ले

Dimensity 7050 चिपसेट और 12GB तक रैम के साथ ये फोन दमदार परफॉर्मेंस देता है। 256GB या 512GB स्टोरेज मिलती है। 5000mAh बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

परफॉर्मेंस

Oppo A3 Pro में पीछे की तरफ 64MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।

कैमरा

अभी Oppo A3 Pro को चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में लॉन्च की जानकारी नहीं है।

कब आएगा भारत?

Oppo A3 Pro तीन वेरिएंट्स में आया है: 8GB+128GB (¥1,999), 12GB+256GB (¥2,199) और 12GB+512GB (¥2,499)।

वेरिएंट्स और कीमत

ये फोन Azure (ग्लास बैक), माउंटेन ब्लू (लेदर बैक) और Yunjin Pink (लेदर बैक) कलर ऑप्शन्स में आता है।

कलर

Moto G64 5G भारत में 16 अप्रैल को हो रहा है लॉन्च