Range Rover इलेक्ट्रिक का हुआ खुलासा, जानिए इसके फीचर्स

Written By: Sweety Kumari

कंपनी ने भारत सहित कई देशों में बुकिंग शुरू कर दी है। पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने 16,000 से ज्यादा लोगों ने दिलचस्पी दिखाई थी।

भारत में भी बिक्री

रेंज रोवर इलेक्ट्रिक का डिजाइन काफी हद तक पेट्रोल वाले मॉडल जैसा ही है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक वर्जन में थोड़ा बदलाव किया जाएगा।

डिजाइन

अभी टेस्टिंग की फोकस गाड़ी के गियरबॉक्स, इलेक्ट्रिक मोटर और इलेक्ट्रॉनिक्स की परफॉर्मेंस पर है। इसे -40 डिग्री सेल्सियस तापमान में भी टेस्ट किया जा रहा है।

टेस्टिंग

रेंज रोवर इलेक्ट्रिक पहली ऐसी गाड़ी है जिसे कंपनी ने खुद की बैटरी और इलेक्ट्रिक ड्राइव यूनिट (EDU) के साथ बनाया है।

बैटरी

अभी तक कंपनी ने गाड़ी की स्पेसिफिकेशन और परफॉर्मेंस के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। बस इतना बताया है कि ये 800V चार्जिंग आर्किटेक्चर पर चलेगी।

स्पेसिफिकेशन

गाड़ी में दो इलेक्ट्रिक मोटर होने की उम्मीद है। इससे ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।

इलेक्ट्रिक मोटर

इसे फिलहाल ब्रिटेन के सोलीहुल में बनाया जाएगा। बाद में भारत में भी बनने की संभावना है।

प्रोडक्शन

ऑस्टोन मार्टिन DBX को मिला नया इंटीरियर, अब सिर्फ 707 वैरिएंट में बिकेगी