ऑस्टोन मार्टिन DBX को मिला नया इंटीरियर, अब सिर्फ 707 वैरिएंट में बिकेगी

Written By: Sweety Kumari

यह बदलाव 707hp रेंज-टॉपर की सफलता को देखते हुए किया गया है। 2023 में लगभग दो-तिहाई DBX सेल्स और 2024 में अब तक 90% सेल्स इसी वैरिएंट की रहीं।

707 की सफलता

चीन के बाजार में तेजी से बदलती मांग को देखते हुए कंपनी ने माइल्ड-हाइब्रिड स्ट्रेट-सिक्स DBX को भी बंद कर दिया है। फिलहाल कंपनी की कोई ग्लोबल इलेक्ट्रिफाइड वैरिएंट लाने की योजना नहीं है।

माइल्ड-हाइब्रिड

नई DBX में अब DB12 और Vantage जैसा ही कॉकपिट लेआउट है। पुराने मर्सिडीज वाले सेटअप को हटा दिया गया है।

इंटीरियर

10.25-इंच का टचस्क्रीन नए इंफोटेनमेंट प्लेटफॉर्म के साथ दिया गया है। इसमें स्मार्टफोन मिररिंग और हिल डिस्ेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।

बड़ा टचस्क्रीन

नए मॉडल में बड़ा 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फिजिकल बटन्स को भी बनाए रखा गया है।

डिस्प्ले

इंटीरियर के अन्य बदलावों में डोर हैंडल का नया डिजाइन, एयर वेंट्स की रीफिनिशिंग और नए 23-स्पीकर Bowers & Wilkins ऑडियो सिस्टम का ऑप्शन शामिल है।

ऑडियो सिस्टम

बाहरी रूप से बदलाव कम हैं। नई DBX में कंपनी का लेटेस्ट ‘Wings’ बैज और नए पेंट स्कीम दिए गए हैं।

बाहरी बदलाव

Bentayga S Black Edition SUV की रॉयल स्टाइल कार