Pulsar 400 बाज़ार में धूम मचाने को तैयार है 

Written By: Sweety Kumari

बजाज की दमदार पल्सर 400 3 मई को लॉन्च होगी। ये कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी पल्सर है।

लॉन्च डेट

पल्सर 400 की कीमत डुकाटि 400 से कम होने की उम्मीद है। ये अपने सेगमेंट में सबसे किफायती बाइक हो सकती है।

कीमत

पल्सर 400 में डोमिनार 400 वाला 373cc इंजन इस्तेमाल होने की संभावना है। ये इंजन 40 PS और 35 Nm का पावर देता है।

इंजन

हल्के वजन और स्लिपर क्लच से लैस पल्सर 400 बेहतरीन परफॉर्मेंस का वादा करती है।

परफॉर्मेंस

यूएसडी फोर्क, डुअल चैनल एबीएस और ब्लूटूथ कनेक्टेड फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

फीचर्स

बजाज पल्सर 400 का मुकाबला डोमिनार 400, KTM 390 और ट्रायंफ स्पीड 400 जैसी बाइक्स से होगा।

कॉम्पिटिशन

पल्सर 400 की किफायती कीमत डोमिनार 400 की बिक्री को प्रभावित कर सकती है।

खतरा

Tesla आ रही है भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार गर्म