Tesla आ रही है भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार गर्म

Written By: Sweety Kumari

भारत सरकार ने हाल ही में कुछ खास इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर आयात शुल्क कम कर दिया है। इससे टेस्ला को भारत में आने में आसानी होगी।

टैक्स में छूट

अभी टेस्ला ने फैक्ट्री लगाने की जगह का ऐलान नहीं किया है। लेकिन तमिलनाडु, महाराष्ट्र या गुजरात इनमें से कोई एक राज्य हो सकता है।

फैक्ट्री कहां लगेगी?

टेस्ला अभी किन मॉडल्स को भारत लाएगी, इसकी जानकारी नहीं है। पर शुरूआत में 8000 गाड़ियां कम टैक्स में भारत आ सकती हैं।

गाड़ियों के मॉडल

टेस्ला गाड़ियों के साथ ही चार्जिंग स्टेशन लगाने पर भी ध्यान देगी। इससे लोगों को चार्जिंग की चिंता कम होगी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपनाने में तेजी आएगी।

चार्जिंग स्टेशन

टेस्ला गाड़ियों को आप ऑनलाइन या सीधे शोरूम जाकर खरीद सकते हैं। टेस्ला कम मार्केटिंग बजट में भरोसा करती है और ज्यादातर लोग एक दूसरे को बताकर गाड़ियां बेचती है।

टेस्ला का शोरूम

BYD नाम की कंपनी भी इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाती है। 2023 में BYD ने दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचीं। भारत में भी BYD की गाड़ियां मिलती हैं।

BYD का कॉम्पिटिशन

भारत सरकार का लक्ष्य है कि 2030 तक 30% गाड़ियां इलेक्ट्रिक हो जाएं। टेस्ला अपनी टेक्नॉलजी के दम पर इस लक्ष्य को पूरा करने में भारत की मदद कर सकती है।

भारत का लक्ष्य

Hyundai Creta इलेक्ट्रिक की झलक, जाने इसकी डिजाईन