Written By: Sweety Kumari
टोयोटा ने दक्षिण अफ्रीका में फॉर्च्यूनर का माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन लॉन्च किया है। यह उम्मीद है कि आने वाले समय में ये अन्य देशों में भी बिकेगी।
यह हाइब्रिड सिस्टम 16hp की अतिरिक्त पावर और 42Nm का ज्यादा टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि ये नई फॉर्च्यूनर स्टैंडर्ड मॉडल से 5% ज्यादा माइलेज देती है।
नई फॉर्च्यूनर में 360 डिग्री कैमरा, ADAS टेक्नोलॉजी और बेहतर इंजन रिस्पॉन्स मिलता है।
दक्षिण अफ्रीका वाली फॉर्च्यूनर भारतीय फॉर्च्यूनर लीजेंड से काफी मिलती-जुलती है। हालांकि, वहां ज्यादा कलर ऑप्शंस मिलते हैं।
फिलहाल, टोयोटा भारत में सिर्फ रेगुलर फॉर्च्यूनर बेच रही है। यह देखना बाकी है कि कंपनी कब अपनी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को भारत लाती है।
टोयोटा अगले साल भारत में अपनी पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार लाने वाली है, जो मारुति ईवीएक्स SUV जैसी ही होगी।
टोयोटा फिलहाल भारत में पेट्रोल, पेट्रोल-हाइब्रिड, पेट्रोल-सीएनजी और डीजल कारें बेचती है।