पॉर्शे लाएगी Macan EV के किफायती वेरिएंट

Written By: Sweety Kumari

पॉर्शे जल्द ही भारत में Macan EV के ज्यादा किफायती वेरिएंट लाने की तैयारी में है। फिलहाल, सिर्फ टॉप मॉडल Macan Turbo ही उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹1.65 करोड़ (एक्स-शोरूम) है।

किफायती

इस साल के अंत तक नई Macan EV के कम पावर वाले किफायती वेरिएंट आने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

वेरिएंट्स

सभी नए वेरिएंट में मौजूदा 100kWh बैटरी पैक ही दिया जाएगा। नई गाड़ियों में छोटी बैटरी का इस्तेमाल नहीं होगा।

बैटरी

संभावना है कि कंपनी Macan 4S लाए, जिसमें करीब 500hp की पावर हो। एक और वेरिएंट रियर-व्हील ड्राइव और कम पावर वाले सिंगल मोटर के साथ आ सकता है।

वेरिएंट आ सकते हैं?

कुछ देशों में पेट्रोल मॉडल बंद हो जाएगा, लेकिन भारत सहित कई बाजारों में पुरानी Macan अभी भी बिकती रहेगी।

पेट्रोल मॉडल

भारत में अभी तीन पेट्रोल Macan मॉडल मौजूद हैं - बेस मॉडल (₹88 लाख), Macan S (₹1.44 करोड़) और Macan GTS (₹1.54 करोड़)।

पेट्रोल वेरिएंट

हालांकि अभी पेट्रोल मॉडल मौजूद है, लेकिन भविष्य इलेक्ट्रिक वाहनों का ही है। जल्द ही पॉर्शे कई किफायती Macan EV वेरिएंट लाने वाली है।

भविष्य

Nissan Magnite फ्रंट डोर सेंसर की समस्या, कंपनी करेगी फ्री रिपेयर