KTM और Husqvarna बाइक्स को अब 5 साल की वारंटी

Written By: Sweety Kumari

अब KTM और Husqvarna बाइक्स पर 2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 3 साल की अतिरिक्त वारंटी मिलती है, कुल मिलाकर 5 साल की वारंटी।

वारंटी

इसके साथ ही, कंपनी एक साल का फ्री रोड साइड असिस्टेंस भी दे रही है। इसमें 24x7 कस्टमर सपोर्ट, गाड़ी खींचने की सुविधा, पंचर रिपेयर और मौके पर ही मरम्मत जैसी सेवाएं शामिल हैं।

रोड साइड असिस्टेंस

यह वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस का ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है।

ऑफर

लंबी वारंटी और फ्री रोड साइड असिस्टेंस के साथ अब आप बेफिक्र होकर सवारी कर सकते हैं।

बेफिक्र राइडिंग

KTM भारत में कई शानदार बाइक्स पेश करती है, जिनमें 125 Duke से लेकर 390 Adventure तक शामिल हैं।

KTM रेंज

हुस्कवरना ने हाल ही में भारत में अपनी लाइनअप को अपडेट किया है। अब कंपनी Vitpilen 250 और Svartpilen 401 मॉडल्स बेच रही है।

Husqvarna बाइक्स

यह वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस बिल्कुल मुफ्त है। नई बाइक खरीदते समय आपको कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना पड़ेगा।

फायदे का सौदा

Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक में अब धमाकेदार वारंटी