Written By: Sweety Kumari
अल्ट्राविओलेट तीन तरह के वारंटी पैकेज दे रही है - UV केयर, UV केयर+ और UV केयर मैक्स। तीनों पैकेजों में अब ज्यादा दूरी तक की वारंटी मिलती है।
UV केयर और UV केयर+ पैकेज की वारंटी दूरी दोगुनी कर दी गई है। वहीं, UV केयर मैक्स पैकेज में अब 8 गुना ज्यादा दूरी तक की वारंटी मिलती है।
यह नई वारंटी इसलिए दी जा रही है क्योंकि टेस्टिंग के दौरान पाया गया कि F77 टेस्ट मोटरसाइकिल 1 लाख किमी चलने के बाद भी बैटरी क्षमता का 95% बचा पाई।
ARAI टेस्ट में इसी टेस्ट यूनिट ने सिंगल चार्ज में 304 किमी की रेंज दी। अल्ट्राविओलेट का दावा है कि इससे ₹4.41 लाख तक की फ्यूल बचत हो सकती है।
F77 का डिजाइन काफी आकर्षक और स्पोर्टी है। ये देखने में बेहद दमदार लगती है।
F77 इलेक्ट्रिक स्कूटर दमदार परफॉर्मेंस और अच्छी रेंज दोनों प्रदान करती है।
अल्ट्राविओलेट एक विश्वसनीय ब्रांड है और F77 इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में एक नया आयाम स्थापित कर रही है।