Kinetic E Luna हुआ लांच, अब सामान ले जाने में आसानी

Written By: Sweety Kumari

Kinetic E Luna को अब और भी ज्यादा सामान ले जाने में आसानी होगी। कंपनी ने पिछले हिस्से में सामान रखने के लिए बड़े डिब्बे वाली एक नई वैरिएंट की डिजाइन को पेटेंट कराया है।

बड़ा बॉक्स

मौजूदा E Luna की जहां 150kg सामान ले जाने की क्षमता है, वहीं इस नई वैरिएंट में और भी ज्यादा सामान रखा जा सकेगा।

क्षमता

नई वैरिएंट का डिजाइन काफी हद तक मौजूदा E Luna जैसा ही है, लेकिन पीछे के हिस्से में बदलाव किया गया है। पीछे की सीट हटाकर सामान रखने के लिए एक बड़ी टोकरी लगाई गई है।

डिजाइन

Kinetic इस गाड़ी में नई 3kWh बैटरी पैक देने पर विचार कर रही है। इससे ज्यादा सामान ले जाने पर भी स्कूटी की रेंज अच्छी रहेगी।

बैटरी

कंपनी आने वाले समय में मौजूदा E Luna वेरिएंट में भी पीछे सामान रखने वाली इस टोकरी को ऑप्शनल तौर पर दे सकती है।

वेरिएंट

Kinetic इस नई वैरिएंट की कीमत मौजूदा E Luna के आसपास ही रखने की संभावना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को किफायती दाम में यह स्कूटी मिल सके।

किफायती दाम

फिलहाल लॉन्च की तारीख की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन, उम्मीद है कि जल्द ही इस नई E Luna को बाजार में उतारा जाएगा।

कब होगी लॉन्च?

Hyundai Ioniq 5 को मिले नए रंग विकल्प, भारत में हुआ लांच