Written By: Sweety Kumari
जीप कंपास का नया नाइट ईगल एडिशन भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी शुरुआती कीमत 25.39 लाख रुपये है।
इस स्पेशल एडिशन में पूरी तरह से काले रंग का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे काफी दमदार लुक देता है।
नई कंपास में फ्रंट और रियर डैशकैम, रियर एंटरटेनमेंट सिस्टम, स्पेशल कार्पेट मैट, अंडरबॉडी लाइटिंग और एयर प्यूरीफायर जैसे कई खास फीचर्स मिलते हैं।
इसमें सिर्फ 2.0-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है, जो 170hp पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करता है।
इसका मुकाबला हारियर डार्क एडिशन, हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म और XUV700 के नापोली ब्लैक एडिशन से है।
नियमित कंपास की कीमत 20.49 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं नाइट ईगल एडिशन तीन रंगों - ब्लैक, व्हाइट और रेड में उपलब्ध है।
अगर आप एक स्टाइलिश और फीचर लोडेड कॉम्पैक्ट SUV ढूंढ रहे हैं, तो ये आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।