Infinix Note 40 Pro और Note 40 Pro+ 5G भारत में हुआ लांच 

Written By: Sweety Kumari

Infinix ने भारत में Note 40 Pro और Note 40 Pro+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। दोनों फोंस में कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग मिलती है।

डिस्प्ले और चार्जिंग

Infinix Note 40 Pro की कीमत 21,999 रुपये है। वहीं Note 40 Pro+ की कीमत 24,999 रुपये है। Flipkart पर आज से इनकी बिक्री शुरू हो चुकी है।

कीमत और सेल

इन दोनों फोंस के साथ कंपनी फ्री में MagCharge किट दे रही है। इस किट में MagCase और MagPower चार्जर शामिल हैं।

MagCharge किट

ये फोन तीन रंगों - ओब्सीडियन ब्लैक, टाइटन गोल्ड और विंटेज ग्रीन में उपलब्ध हैं।

रंग

दोनों फोंस में 6.78 इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।

डिस्प्ले

ये फोन MediaTek Dimensity 7020 6nm प्रोसेसर और IMG BXM-8-256 GPU से लैस हैं।

प्रोसेसर

Infinix Note 40 Pro सीरीज में 108MP का प्राइमरी कैमरा (OIS के साथ), 2MP मैक्रो सेंसर और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

कैमरा

मारुति की इलेक्ट्रिक इनोवेशन 7 सीटर इलेक्ट्रिक MPV आ रही है