मारुति की इलेक्ट्रिक इनोवेशन 7 सीटर इलेक्ट्रिक MPV आ रही है

Written By: Sweety Kumari

मारुति सुजुकी अपने विजन 3.0 रोडमैप के तहत कई नई कारें लाने की तैयारी में है। आने वाले समय में कंपनी अपनी कारों की संख्या 17 से 28 तक बढ़ाना चाहती है।

विजन

मारुति की इस इलेक्ट्रिक MPV का कोडनेम YMC है। ये आने वाली eVX इलेक्ट्रिक SUV के पावरट्रेन और बैटरी पैक को शेयर करेगी।

इलेक्ट्रिक MPV

इसे 2026 के दूसरी छमाही में लॉन्च किया जा सकता है। ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक MPV होगी।

लॉन्च

मारुति और टोयोटा मिलकर eVX SUV के लिए एक नया इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म बना रहे हैं। इसी प्लेटफॉर्म को इस इलेक्ट्रिक MPV में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

प्लेटफॉर्म और डिजाइन

नई इलेक्ट्रिक MPV के आने से मारुति 7 सीटर गाड़ियों के बाजार में और मजबूत होगी। कंपनी के पास पहले से ही Ertiga, XL6 और Invicto जैसी MPV मौजूद हैं।

रणनीति

Maruti की गाड़ियों की खासियत किफायती होना है। उम्मीद है कि ये इलेक्ट्रिक MPV भी किफायती होगी। इसकी बैटरी रेंज 550 किलोमीटर के आसपास हो सकती है।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मामले में टाटा और MG जैसी कंपनियां पहले से ही बाजार में हैं। मारुति जल्द ही इनका मुकाबला करेगी।

इलेक्ट्रिक प्लान

Hero Xtreme 125R रियल वर्ल्ड रिव्यू – स्टाइलिश और फायदेमंद