Hero Vida V1 Plus का हुआ वापसी, जानिए इसके फीचर्स

Written By: Sweety Kumari

हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 Plus को नई, कम कीमत के साथ वापस लॉन्च कर दिया है। इसे अब दिल्ली में 97,800 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

वापसी

V1 Plus को V1 Pro के किफायती विकल्प के रूप में पेश किया गया है। हालांकि इसकी बैटरी क्षमता कम होने के कारण इसकी रेंज भी कम है।

कम दाम, कम रेंज

Vida V1 Plus में 3.44kWh की लिथियम-आयन बैटरी पैक दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 100 किमी तक चल सकता है।

रेंज

स्कूटर  में तीन राइडिंग मोड्स - इको, राइड और स्पोर्ट मिलते हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन मोड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

तीन राइडिंग मोड्स

दिलचस्प बात यह है कि V1 Plus दिखने में बिल्कुल V1 Pro जैसी ही है। दोनों स्कूटर्स में कोई खास अंतर नहीं है।

डिजाइन

V1 Plus में फीचर्स की भरमार है। इसमें 7-इंच TFT डिस्प्ले, कनेक्टेड फीचर्स, एलईडी लाइटिंग, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री आदि मिलते हैं।

फीचर्स

कम कीमत की वजह से Vida V1 Plus अब मार्केट में ओला S1 एयर, आθεर 450S और बजाज चेतक अर्बन को कड़ी टक्कर देगी।

किफायती विकल्प

Royal Enfield Bullet 650 होने जा रहा है लांच, जानिए फीचर्स