Royal Enfield Bullet 650 होने जा रहा है लांच, जानिए फीचर्स

Written By: Sweety Kumari

रॉयल एनफील्ड अपने 650cc इंजन पर आधारित तीन नए मॉडल पर काम कर रही है। हाल ही में इनमें से एक मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

नई मॉडल

बुलेट 650 में वही दमदार 650 सीसी ट्विन-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया जाएगा, जो मौजूदा 650 सीसी मॉडल्स में दिया जाता है।

इंजन

देखने में यह बुलेट 650 कुछ हद तक क्लासिक 650 जैसी लगती है, लेकिन कुछ फर्क भी हैं।

डिजाइन

जो चीजें इस टेस्ट मॉडल को क्लासिक 650 से अलग बनाती हैं, वे हैं बॉक्सी रियर फेंडर, पीछे बैठने वाले के लिए गोल ग्रैबरेल और सिंगल-पीस सीट। ये डिजाइन एलिमेंट्स रॉयल एनफील्ड बुलेट की पहचान हैं।

पहचान

उम्मीद है कि बुलेट 650 और क्लासिक 650 में एक ही फ्रेम, सस्पेंशन और फीचर्स का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें वही 650 सीसी इंजन होगा जो 47hp पावर और 52Nm टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स

हाल ही में लॉन्च हुई सुपर मीटिऑर में नजर आई एलईडी हेडलाइट अब बुलेट 650 में भी देखने को मिल सकती है।

हेडलाइट

फिलहाल बुलेट 650 की लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। लेकिन, उम्मीद है कि इसे 650 सीसी ट्विन्स और शॉटगन 650 के बीच पेश किया जाएगा।

लॉन्च की जानकारी

Kinetic E Luna हुआ लांच, अब सामान ले जाने में आसानी