Fossbot F106 Pro एडवेंचर के लिए बेस्ट रग्ड फोन

Written By: Sweety Kumari

रात के वक्त रोशनी की कमी नहीं खलेगी। F106 Pro में इन-बिल्ट कैंपिंग लाइट है। आप रात में कहीं भी हों, ये आपको पर्याप्त रोशनी देगी।

 कैंपिंग लाइट

103dB का एक्सτρα लार्ज स्पीकर शानदार साउंड का अनुभव कराता है। म्यूजिक सुनना हो, वीडियो देखना हो या फोन पर बात करनी हो, ये स्पीकर आपको निराश नहीं करेगा।

साउंड

MediaTek Helio G85 प्रोसेसर की बदौलत ये फोन मल्टीटास्किंग, गेमिंग और स्ट्रीमिंग के लिए भी बेहतरीन है।

परफॉर्मेंस

6.58 इंच की FHD+ IPS डिस्प्ले शानदार विजुअल्स और वाइब्रेंट कलर्स का बेहतरीन कॉम्बो देता है।

डिस्प्ले

48MP का रियर कैमरा और 20MP का इनफ्रारेड नाइट विजन कैमरा किसी भी रोशनी में शानदार फोटो और वीडियो क्लिक करने में सक्षम है।

कैमरा

12000mAh की दमदार बैटरी सिंगल चार्ज में 35 दिन का स्टैंडबाय टाइम या 58 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देती है।

बैटरी

जिंक एलॉय से बना ये फोन धूल, मिट्टी, रेत और पानी का सामना आसानी से कर सकता है।

डिजाइन

vivo X100 Ultra होने वाला हिअ लांच, कैमरा किंग का नया अवतार