vivo X100 Ultra होने वाला हिअ लांच, कैमरा किंग का नया अवतार

Written By: Sweety Kumari

इस डिवाइस का नाम X100 Ultra होने की संभावना है। वीबो पर इसे काफी चर्चा मिल रही है।  जानकारी के अनुसार, ये जल्द ही लॉन्च होगा, शायद अगले महीने।

लॉन्च

अगर ये लीक सच हैं, तो ये एक बेहतरीन इनोवेशन होगा। इसमें प्रोफेशनल कैमरा के फीचर्स के साथ ही स्मार्टफोन की सारी सुविधाएं भी मिलेंगी। 

कैमरा

VivoX100 Ultra में शानदार डिस्प्ले, लेटेस्ट प्रोसेसर, 50MP सोनी सेंसर वाला मेन कैमरा, 200MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसी फीचर्स मिल सकती है।

स्पेसिफिकेशन्स

जबकि हम X100 Ultra का इंतजार कर रहे हैं, आप हमारा X100 Pro का रिव्यू देख सकते हैं, जिसमें बेहतरीन कैमरा सैंपल्स भी शामिल हैं।

X100 Pro रिव्यू

फिलहाल भारत में लॉन्च डेट की कोई जानकारी नहीं है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस बारे में भी खुलासा होगा।

भारत में कब आएगा?

अभी तक डिजाइन और डिस्प्ले की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

डिजाइन और डिस्प्ले

कीमत के बारे में अभी कुछ कहना मुश्किल है, लेकिन ये प्रीमियम फोन होने के कारण महंगा हो सकता है।

कीमत

Nubia ने 150W रेडमैजिक ड्यूटेरियम-फ्रंट GaN चार्जर लॉन्च किया