भारत में गए Ather Halo स्मार्ट हेलमेट जानिए इसके फीचर्स के बारे में

Written By: Sweety Kumari

अथर हेलो दो वेरिएंट्स में आता है। पहला फुल-फेस वाला प्रीमियम हेलमेट है। वहीं दूसरा आधा कट वाला किफायती हेलमेट "एथर हेलो बिट" है।

दो वेरिएंट्स

अथर हेलो की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये (14,999 रुपये की MRP) और हेलो बिट की कीमत 4,999 रुपये है। स्पेशल ऑफर में कम्युनिटी डे में इसे 6,500 रुपये में खरीदा जा सकता था।

कीमत

एथर हेलो में बेहतरीन डिजाइन के साथ हवादार वेंट्स और आरामदायक पैडिंग दी गई है। कंपनी का दावा है कि चश्मा लगाने वालों को भी कोई दिक्कत नहीं होगी। यह हेलमेट ISI और DOT प्रमाणित है।

बिल्ड क्वालिटी

एथर हेलो में हार्मन कार्डन स्पीकर्स के साथ परिवेश का ध्यान रखने वाली साउंड डिंपिंग टेक्नोलॉजी दी गई है। यह हेलमेट स्कूटर से कनेक्ट होता है और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फीचर्स

कंपनी का दावा है कि हेलो की बैटरी एक हफ्ते तक चलती है। वायरलेस चार्जर अलग से खरीदना होगा जिसे रित्ज़ा स्कूटर के बूट में लगाया जा सकता है।

बैटरी और चार्जिंग

हमें लगता है कि किफायती हेलो बिट की ज्यादा बिक्री होगी। खासकर रित्ज़ा और 450 सीरीज के स्कूटर चलाने वाले इसे पसंद करेंगे।

हमारी राय

यह वेब स्टोरी एथर एनर्जी की आधिकारिक वेबसाइट या प्रेस रिलीज़ से जुड़ी हुई नहीं है।

डिस्क्लेमर

MG Hector Blackstorm काले रंग में धमाका, 10 अप्रैल को लॉन्च