MG Hector Blackstorm काले रंग में धमाका, 10 अप्रैल को लॉन्च

Written By: Sweety Kumari

MG Hector का स्पेशल एडिशन Blackstorm 10 अप्रैल को लॉन्च होने वाली है। यह मिड-साइज (mid-size) SUV सेगमेंट में डार्क थीम वाली स्पेशल एडिशन की बढ़ती मांग को पूरा करती है।

ब्लैकस्टॉर्म एडिशन

नई हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म में काले रंग की बाहरी बॉडी है, जिसे रेड कलर के डिटेल्स के साथ हाइलाइट किया गया है। इसमें ब्लैक फ्रंट ग्रिल, स्मोक्ड हेडलैंप्स और टेललैंप्स भी हैं।

बाहरी डिजाइन

इस गाड़ी में 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ रेड ब्रेक कैलीपर्स और साइड में रेड एक्सेंट मिलते हैं। वहीं अंदर की तरफ भी आपको ब्लैक कलर थीम और रेड कलर के डिटेल्स देखने को मिलेंगे।

व्हील्स और इंटीरियर

Hector Blackstorm में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेड एंबियंट लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ, लेदर वाली स्टीयरिंग व्हील और ADAS फीचर्स जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

फीचर्स

Hector Blackstorm में कोई खास बदलाव नहीं है। यह वही 1.5L पेट्रोल और 2.0L डीजल इंजन के साथ आएगी। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा।

इंजन

MG Motor India जल्द ही कई नई गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। नई Hector Blackstorm के अलावा कंपनी फेसलिफ्टेड Gloster और एक नई इलेक्ट्रिक गाड़ी भी लॉन्च करेगी।

नई लॉन्चिंग्स

यह वेब स्टोरी MG Motor की आधिकारिक वेबसाइट या प्रेस रिलीज़ से जुड़ी हुई नहीं है।

डिस्क्लेमर

नई टाइटन ग्रे रंग में आया Hyundai Ioniq 5 सिर्फ 1 लाख में करें बुकिंग