Land Rover का सबसे दमदार डिफेंडर Octa जल्द होगा लांच

Written By: Sweety Kumari

लैंड रोवर 3 जुलाई को डिफेंडर ओक्टा का अनावरण करेगी। यह अब तक का सबसे दमदार और पावरफुल डिफेंडर होगा।

पावरफुल डिफेंडर

यह कार पहले साल सिमित संख्या में ही बेची जाएगी। खरीदारों के लिए प्री-बुकिंग इवेंट्स भी आयोजित किए जाएंगे।

सीमित संख्या

कंपनी का दावा है कि इस गाड़ी को 13,960 से ज्यादा टेस्ट से गुजारा गया है, जिसमें जर्मनी की नर्बुर्गिंग ट्रैक, स्वीडन की बर्फीली सड़कें और दुबई के रेगिस्तान शामिल हैं।

डिफेंडर Octa

ग्राहक डिफेंडर एलिमेंट्स प्रोग्राम में रजिस्टर कर सकते हैं, जहां उन्हें गाड़ी को जल्दी देखने और बुक करने का मौका मिलेगा।

प्री-बुकिंग इवेंट्स

डिफेंडर Octa में कंपनी के फ्लैगशिप रेंज रोवर एसवी वाला नया 6D डायनेमिक्स एयर सस्पेंशन मिलेगा. यह बेहतर हैंडलिंग और कंट्रोल प्रदान करेगा।

खास सस्पेंशन

Octa डिफेंडर लाइनअप का पहला मॉडल होगा जिसमें BMW से लिया गया 4.4-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन होगा. यह इंजन 626 bhp की पावर और 800 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

इंजन

नए सस्पेंशन सेटअप और दमदार इंजन के साथ डिफेंडर Octa किसी भी तरह के रास्ते पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देगी।

ऑफ-रोडिंग

Lamborghini Urus SE प्लग-इन हाइब्रिड अवतार में आया