Lamborghini Urus SE प्लग-इन हाइब्रिड अवतार में आया 

Written By: Sweety Kumari

Lamborghini Urus SE प्लग-इन हाइब्रिड SUV से पर्दा उठा दिया गया है। यह अब तक की सबसे पावरफुल Urus है।

दमदार

यह कार 789 bhp की पावर और 950 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। 0 से 100 किमी/घंटा मात्र 3.4 सेकंड में।

पावर और टॉर्क

Urus SE को स्टाइलिंग अपडेट भी मिले हैं। नया फ्रंट, रियर डिजाइन और लग्जरी इंटीरियर दिया गया है।

डिजाइन और फीचर्स

इसमें 4.0-लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। 25.9 kWh की बैटरी से 60 किमी की इलेक्ट्रिक रेंज।

इंजन

कार में नए ड्राइव मोड्स - EV Drive, Hybrid, Performance और Recharge दिए गए हैं।

ड्राइव मोड्स 

Lamborghini Urus SE का मुकाबला Bentley Bentayga, Porsche Cayenne Turbo S e-hybrid और Range Rover hybrid जैसी कारों से होगा।

टक्कर

कार में नया सेंट्रली लोकेटेड लॉन्गिट्यूडिनल टॉर्क वेक्टरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड-स्लिप डिफरेंशियल दिया गया है।

अत्याधुनिक तकनीक

भारत में लॉन्च हुई लेजेंडरी ऑफ-रोडर Jeep Wrangler