टाटा की धांसू कूपे वाली SUV Curvv जल्द ही लॉन्च हो रही है

Written By: Sweety Kumari

टाटा की बहुप्रतीक्षित कूपे SUV Curvv को जून 2024 के बाद लॉन्च किया जाएगा। ये पेट्रोल और इलेक्ट्रिक दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी।

जल्द होगी लॉन्च

Curvv को मिड-साइज SUV सेगमेंट में उतारा जाएगा। ये भारत की पहली ऐसी गाड़ी होगी जो कूपे डिजाइन के साथ आएगी।

मिड-साइज

हाल ही में प्रोडक्शन के लिए तैयार Curvv को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। गाड़ी पर अभी भारी कैमोफ्लाज है।

टेस्टिंग

टेस्टिंग मॉडल की फ्रंट डिजाइन में LED लाइट बार, त्रिकोणीय हेडलैंप और बड़ा एयर डैम देखने को मिला है।

डिजाइन

टाटा ने अभी Curvv के इंटीरियर की जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद है कि ये Harrier और Nexon जैसे गाड़ियों जैसा ही होगा।

अंदरूनी और फीचर्स

Curvv में फोर-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलने की उम्मीद है।

फीचर्स

Curvv में ADAS टेक्नोलॉजी के साथ 6 एयरबैग्स, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और ESC मिलने की उम्मीद है।

सुरक्षा

लैंड रोवर लुक वाली लेक्सस NX 350h Overtrail Rs 71.17 लाख में