Written By: Sweety Kumari
लेक्सस ने भारत में एक खास NX 350h Overtrail एडिशन लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत 71.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह गाड़ी खास ‘Moon Desert’ रंग में आती है। साथ ही इसमें काले रंग की ग्रिल, विंग मिरर और रूफ रेल्स मिलते हैं।
रेगुलर NX 350h के 20 इंच के अलॉय की जगह इसमें 18 इंच के मैट ब्लैक अलॉय और मोटे टायर दिए गए हैं।
अंदर की तरफ लेदर की सीटें और डोर ट्रिम पर अर्थी रंग के हाइलाइट्स मिलते हैं।
इसमें लेदर का स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, सनरूफ, 17-स्पीकर का म्यूजिक सिस्टम और ADAS फीचर्स मिलते हैं।
इसमें वही 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक मोटर मिलते हैं। कुल पावर 243hp है।
इसका मुकाबला ऑडी Q5, बीएमडब्ल्यू X3, मर्सिडीज GLC और वोल्वो XC60 जैसी गाड़ियों से है।