गोरिल्ला ग्लास आर्मर से लैस Samsung Galaxy S24 Ultra अमेजिंग डिस्प्ले

Written By: Sweety Kumari

सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो कॉर्निंग के गोरिल्ला ग्लास आर्मर के साथ आता है।

डिस्प्ले

यह कोटिंग डिस्प्ले को 75% तक चमक कम करके और भी ज्यादा ब्राइट बनाता है।

एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग

यह रेगुलर गोरिल्ला ग्लास के मुकाबले 4 गुना ज्यादा खरोचों से बचाता है।

स्क्रैच रेसिस्टेंट

खास आयनों की परतें डिस्प्ले को मजबूती देती हैं। ये परतें बाल से भी पतली होती हैं।

नैनोमीटर लेयर

गोरिल्ला ग्लास आर्मर को सेमीकंडक्टर बनाने वाली प्रक्रिया के समान ही बनाया जाता है।

अत्याधुनिक निर्माण

चाहे गिरना हो या जेब की चाबियों के साथ रखना, आपकी स्क्रीन सुरक्षित रहेगी।

मजबूत

मजबूती के साथ-साथ यह फोन को प्रीमियम लुक और फील भी देता है।

लुक

भारत में लॉन्च हुआ एथर का नया Ather Rizta Electric Scooter