भारत में लॉन्च हुआ एथर का नया Ather Rizta Electric Scooter

Written By: Sweety Kumari

अथर रिज्टा दो मॉडल - रिज्टा S और रिज्टा Z में आता है। रिज्टा Z के दो वेरिएंट हैं जो बैटरी क्षमता के आधार पर अलग हैं।

दो मॉडल और तीन वेरिएंट

S और ज़ेड (2.9 kWh बैटरी) की रेंज 123 किमी है। वहीं ज़ेड (3.7 kWh बैटरी) की रेंज 160 किमी है।

किफायती रेंज

तीनों वेरिएंट में 80 किमी की टॉप स्पीड, दो राइडिंग मोड्स (ज़िप और स्मार्ट इको), रिवर्स मोड और बहुत कुछ मिलता है।

फीचर्स

S वैरिएंट में नॉन-टच डिस्प्ले, वहीं Z वेरिएंट में टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है।

डिस्प्ले

34 लीटर अंडरसीट स्टोरेज और 22 लीटर का फ्रंक मिलता है।

स्टोरेज

5.76 bhp पावर और 22 Nm टॉर्क मिलता है। 0 से 40 किमी की रफ्तार मात्र 4.7 सेकंड में पकड़ता है।

परफॉर्मेंस

रिज्टा की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये है। इसके मुकाबले में बजाज चेतक, TVS iQube और ओला S1 Air है।

कीमत और कंप्टीशन

Redmi Note 13 Pro+ 5G का खास फैन फेस्टिवल एडिशन