Written By: Sweety Kumari
ZTE कल चीन के नानजिंग में आयोजित एक इवेंट में अपना फ्लैगशिप फोन Axon 60 Ultra लॉन्च करेगा।
इस फोन की खासियत है डुअल-सैटेलाइट कनेक्टिविटी। यानी आप इससे सैटेलाइट के जरिए कॉल और मैसेज कर सकेंगे।
साथ ही ये फोन सेलुलर और सैटेलाइट नेटवर्क को एक साथ इंटीग्रेट करके कमजोर नेटवर्क वाले इलाकों में भी बेहतर कनेक्टिविटी देगा।
फ्लैट फ्रेम डिजाइन और सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है।
ZTE ने इस फोन में हार्डवेयर लेवल एन्क्रिप्शन के साथ इन-हाउस डेवलप्ड सिक्योरिटी चिप लगाई है।
ये एक फ्लैगशिप फोन है, इसलिए इसमें दमदार चिपसेट, कैमरा और फास्ट चार्जिंग की उम्मीद की जा सकती है।
हम कल होने वाले लॉन्च इवेंट को कवर करेंगे और आपको इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।