Yamaha Aerox S स्मार्ट की के साथ लेटेस्ट स्कूटर

Written By: Sweety Kumari

जहां रेगुलर स्कूटर में चाभी लगानी पड़ती है, वहीं Aerox Version S में स्मार्ट की फीचर मिलता है. पास में होने पर ही स्कूटर को स्टार्ट किया जा सकता है।

कीलेस इग्निशन

यामाहा Aerox S में स्टैंडर्ड तौर पर ट्रैकशन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. ये फीचर फिसलन वाली सड़क पर संतुलन बनाये रखने में मदद करता है।

ट्रैकशन कंट्रोल

रेगुलर स्कूटर से ₹3,000 ज्यादा कीमत पर आने वाला ये स्कूटर सिर्फ दो रंगों - सिल्वर और रेसिंग ब्लू में उपलब्ध है।

कीमत

स्मार्ट की के अलावा Aerox Version S में एक खास बटन दिया गया है जिसे दबाने पर स्कूटर के इंडीकेटर तेज रफ्तार से जलने लगते हैं और साथ ही एक आवाज भी निकलती है. ये भीड़ वाली जगहों में स्कूटर को ढूंढने में मदद करता है।

खास फीचर्स

Aerox Version S की कीमत ₹1,50,600 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गयी है. ये कंपनी के स्कूटरों में सबसे महंगा स्कूटर है।

कीमत

Aerox Version S में वही 155cc इंजन दिया गया है जो R15 और MT-15 बाइक्स में भी मिलता है. हमारी टेस्टिंग में इस स्कूटर ने शहर में 50.3 किमी/लीटर और हाईवे पर 57.2 किमी/लीटर का माइलेज दिया।

इंजन और माइलेज

चूंकि रेगुलर Aerox और Aerox Version S में इंजन और डिजाइन में कोई अंतर नहीं है, तो दोनों की राइडिंग क्वालिटी भी लगभग एक जैसी ही होगी।

डिजाईन

Royal Enfield’s Interceptor Bear 650 भारत में होगा लांच