Xiaomi ने अपने पहले ओपन-बैक ईयरफोन लॉन्च किए हैं, जानिए इसके फीचर्स

Written By: Sweety Kumari

इन ईयरफोन्स की खास बात ये है कि इनका डिज़ाइन खुला हुआ है। इससे आप आसपास की आवाजें सुन सकते हैं।

डिजाइन

इनका डिज़ाइन कान के आकार के हिसाब से बनाया गया है, जो इन्हें आरामदायक बनाता है। वज़न सिर्फ 9.6 ग्राम है।

डिज़ाइन

17 x 12mm ड्राइवर्स और DLC डायफ्राम शानदार साउंड क्वालिटी देते हैं। ये LHDC कोडेक और हाई-रेस ऑडियो सर्टिफाइड भी हैं।

साउंड

ओपन-बैक होने के कारण आवाज बाहर निकलने की समस्या हो सकती है। लेकिन शाओमी ने इसमें लीकेज रोकने वाला सिस्टम दिया है।

लीकेज सिस्टम

डुअल माइक्रोफोन और बायफॉर्मिंग एल्गोरिथ्म कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं।

क्रिस्टल क्लियर कॉल

एक बार चार्ज करने पर ये 7.5 घंटे चलते हैं और चार्जिंग केस के साथ कुल 38.5 घंटे का प्लेबैक टाइम देते हैं।

बैटरी

इनकी शुरुआती कीमत 649 युआन (लगभग ₹9600) है। ये चीन में 10 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। भारतीय बाजार में उपलब्धता की जानकारी नहीं है।

कीमत

Realme Buds T110 को लॉन्च कर दिया है, जानिए इसके बेहतरीन फीचर्स