Written By: Sweety Kumari
महिंद्रा 2023 मॉडल साल वाली स्कॉर्पियो N पर डिस्काउंट दे रही है। आप इसपर ₹1 लाख तक की बचत कर सकते हैं।
टॉप मॉडल Z8 और Z8L डीजल 4x4 (मैनुअल और ऑटोमैटिक) पर 7-सीटर वेरिएंट में ₹1 लाख की छूट।
Z8 और Z8L डीजल 4x2 AT (6 और 7 सीटर) पर ₹60,000 की छूट। Z8 और Z8L पेट्रोल AT (6 और 7 सीटर) पर भी ₹60,000 की छूट।
ध्यान दें कि फिलहाल किसी भी वैरिएंट पर एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
स्कॉर्पियो N दो इंजन विकल्पों के साथ आती है - 203hp, 2.0-litre टर्बो-पेट्रोल और 175hp, 2.2-litre डीजल इंजन। दोनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ चुना जा सकता है।
स्कॉर्पियो N का सीधा कोई प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन इसकी कीमत और पोजिशन को देखते हुए इसका मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700, MG हेक्टर प्लस और हुंडई अ Alcaजार से होता है।
यह डिस्काउंट ऑफर सीमित समय के लिए ही है। ज्यादा जानकारी के लिए अपने निकटतम महिंद्रा डीलership से संपर्क करें।