भारी छूट, Mahindra Scorpio N पर 1 लाख तक की छूट

Written By: Sweety Kumari

महिंद्रा 2023 मॉडल साल वाली स्कॉर्पियो N पर डिस्काउंट दे रही है। आप इसपर ₹1 लाख तक की बचत कर सकते हैं।

आकर्षक डिस्काउंट

टॉप मॉडल Z8 और Z8L डीजल 4x4 (मैनुअल और ऑटोमैटिक) पर 7-सीटर वेरिएंट में ₹1 लाख की छूट।

किन वैरिएंट्स

Z8 और Z8L डीजल 4x2 AT (6 और 7 सीटर) पर ₹60,000 की छूट। Z8 और Z8L पेट्रोल AT (6 और 7 सीटर) पर भी ₹60,000 की छूट।

अन्य वैरिएंट्स

ध्यान दें कि फिलहाल किसी भी वैरिएंट पर एक्सचेंज बोनस या कॉर्पोरेट ऑफर नहीं दिया जा रहा है।

एक्सचेंज बोनस

स्कॉर्पियो N दो इंजन विकल्पों के साथ आती है - 203hp, 2.0-litre टर्बो-पेट्रोल और 175hp, 2.2-litre डीजल इंजन। दोनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ चुना जा सकता है।

इंजन

स्कॉर्पियो N का सीधा कोई प्रतिद्वंदी नहीं है, लेकिन इसकी कीमत और पोजिशन को देखते हुए इसका मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700, MG हेक्टर प्लस और हुंडई अ Alcaजार से होता है।

प्रतिद्वंदी गाड़ियां

यह डिस्काउंट ऑफर सीमित समय के लिए ही है। ज्यादा जानकारी के लिए अपने निकटतम महिंद्रा डीलership से संपर्क करें।

कब तक है ऑफर?

भारत में जल्द लांच हो रही है किआ की दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां