Truke Buds Q1 Lite 899 रुपये में 48 घंटे का प्लेबैक के साथ

Written By: Sweety Kumari

इनमें 12.4mm टाइटेनियम ड्राइवर लगे हैं, जो बेहतरीन साउंड का वादा करते हैं।

साउंड

क्वाड माइक ईएनसी टेक्नोलॉजी के साथ ये ईयरबड्स कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉइज़ को कम करते हैं।

शोर रद्द करना

Truke Buds Q1 Lite एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे और चार्जिंग केस के साथ कुल 48 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है।

प्लेबैक

40ms अल्ट्रा-लो लेटेंसी गेमिंग मोड गेम खेलते समय बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

गेमिंग मोड

10 मिनट की चार्जिंग में 100 मिनट का प्लेबैक टाइम मिलता है। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

फास्ट चार्जिंग

टच कंट्रोल की मदद से आप कॉल रिसीव कर सकते हैं, म्यूजिक प्ले/पॉज कर सकते हैं और वॉल्यूम कम/ज्यादा कर सकते हैं।

टच कंट्रोल

Truke Buds Q1 Lite की कीमत ₹999 है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे सिर्फ ₹899 में खरीदा जा सकता है। अमेज़न पर पहले 100 ग्राहकों को इसे सिर्फ ₹299 में खरीदने का मौका मिलेगा। 

कीमत और उपलब्धता

Galaxy A34 5G की धांसू छूट ₹6,000 से ज्यादा कम