Written By: Sweety Kumari
कैमोन 30 सीरीज में तीन मॉडल शामिल हैं - कैमोन 30 Pro 5G, Camon 30 5G और बेस कैमोन 30।
हर फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
5G मॉडल में MediaTek Dimensity चिपसेट और 4G मॉडल में MediaTek Helio चिपसेट मिलता है।
टेक्नो कैमोन 30 Pro 5G और कैमोन 30 5G में 70W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
टेक्नो कैमोन 30 की शुरुआती कीमत लगभग ₹17,100 है। वहीं Pro मॉडल की कीमत लगभग ₹33,800 है।
50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा वाइड और 2MP डेप्थ सेंसर। फ्रंट में भी 50MP का कैमरा है।
5000mAh बैटरी, 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले (कुछ मॉडलों में 144Hz) और डॉल्बी एट सपोर्ट।