TECNO CAMON 30 Premier 5G धांसू कैमरा वाला फोन

Written By: Sweety Kumari

रेंजफाइंडर कैमरा जैसा डिजाइन, जूम रिंग और अलर्ट के लिए एक्शन डॉट दिया गया है। लेदर जैसा टेक्सचर वाला यह फोन देखने में काफी प्रीमियम लगता है।

डिजाइन

50MP मेन कैमरा (OIS), 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल जूम) से लैस। बेहतरीन फोटो और वीडियो के लिए कई AI फीचर्स भी दिए गए हैं।

कैमरा

6.77 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। यह डिस्प्ले ब्राइट और कलरफुल है।

डिस्प्ले

MediaTek Dimensity 8200 Ultimate प्रोसेसर और 12GB रैम (24GB तक वर्चुअल रैम) दमदार परफॉरमेंस देता है। 512GB स्टोरेज भी मिलती है।

परफॉरमेंस

5000mAh की बैटरी 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे गेमिंग, 30 घंटे कॉलिंग या 8 घंटे विडियो देखने का दावा किया गया है।

बैटरी

डुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस और लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

अन्य फीचर्स

TECNO CAMON 30 Premier 5G मई की शुरुआत से ग्लोबली लॉन्च होगा। ब्लैक लावा और सिल्वर स्नो दो रंगों में मिलेगा। कीमत की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

कब और कितने में

Moto g64 5G दमदार फीचर्स के साथ , किफायती दाम में