SUV Toyota लैंड क्रूजर FJ भारत में लांच होने वाला है

Written By: Sweety Kumari

FJ में 2.7L, 4-सिलेंडर इंजन मिलने की संभावना है जो 163 PS की पावर और 246 Nm का टॉर्क देगा। कुछ बाजारों में इसे और भी दमदार इंजन के साथ लाया जा सकता है।

इंजन

यह गाड़ी कॉम्पैक्ट क्रूजर EV कॉन्सेप्ट से प्रेरित होकर बनाई जा सकती है। इसमें ऊंचे पिलर और लंबा व्हीलबेस मिल सकता है।

डिजाइन

लंबे व्हीलबेस की वजह से केबिन और बूट स्पेस काफी अच्छा होगा। ऊंची ग्राउंड क्लीयरेंस इसकी ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ाएगी।

ज्यादा जगह

FJ की उम्मीद भारत में भी हो सकती है क्योंकि 7-सीटर कोरोला क्रॉस को फिलहाल लाने का प्लान टाल दिया गया है। FJ का साइज RAV4 से थोड़ा छोटा हो सकता है।

भारत में लॉन्च?

FJ को फोर्ड ब्रोंको स्पोर्ट जैसी गाड़ियों को टक्कर देने के लिए लाया जा सकता है। इसकी कीमत किफायती होने की उम्मीद है।

फोर्ड ब्रोंको को टक्कर

शुरुआती रिपोर्ट्स में हाइब्रिड इंजन की बात थी, लेकिन अब सिर्फ पेट्रोल इंजन मिलने की संभावना है। भविष्य में हाइब्रिड विकल्प आ सकता है।

ईंधन

FJ को किफायती रखने के लिए इसे हिलक्स पिकअप ट्रक के प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है। इससे इसकी प्रोडक्शन कॉस्ट कम होगी।

हिलक्स पर आधारित

नई ग्रिल और ज्यादा रेंज के साथ आई Mercedes EQS फेसलिफ्ट