सुपर स्टाइलिश Honda Scrambler, जाने इसके बारे में

Written By: Sweety Kumari

होंडा ने सबसे पहले H’ness CB350 को लॉन्च किया था। ये रेट्रो लुक वाली बाइक है। इसी प्लेटफॉर्म और इंजन से कंपनी ने और भी मॉडल्स लॉन्च किए। 

स्टैंडर्ड मॉडल

इनमें से एक है स्क्रैम्बलर टाइप CB350 RS. ये तीनों मॉडल्स भारत से जापान भेजे जाते हैं और वहां अलग-अलग नाम से बिकते हैं।

स्कैम्बलर टाइप RS

ये मॉडिफिकेशन Dirt Freak नाम की एक जानी मानी कंपनी ने किया है। इनका मानना है कि कंपनी का स्टॉक मॉडल काफी स्क्रैम्बलर नहीं है।

मॉडिफिकेशन

इस मॉडिफाइड मॉडल में ऑफ-रोड के लिए ज्यादा मोटे टायर लगाए गए हैं। 

ऑफ-रोड

इसमें इंजन और एग्जॉस्ट के लिए मैटेलिक बेश प्लेट्स का इस्तेमाल किया गया है। ये राइड को ज्यादा सुरक्षा देते हैं।

प्रोटेक्शन

इसमें हैंड गार्ड्स, नए हैंडलबार और स्पाइकी फुटपेग्स जैसे फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

फीचर्स

ये सिर्फ ऑफ-रोड के लिए ही नहीं बल्कि टूरिंग के लिए भी बेहतर है। इसमें लंबी राइड्स के लिए आरामदायक हैंडलबार दिया गया है।

टूरिंग

इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये वही 348.36cc का इंजन है जो स्टॉक मॉडल में मिलता है।

इंजन

Hyundai Creta इलेक्ट्रिक भारत में होने वाली वाली है लांच