Written By: Sweety Kumari
Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज जल्द ही 12 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने लॉन्च से पहले ही खास ऑफर का खुलासा कर दिया है।
Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज के लॉन्च डे पर फोन खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी फ्री MagKit गिफ्ट देगी।
इस MagKit में 3999 रुपये कीमत का Infinix MagPower पावर बैंक और 1000 रुपये का MagCase कवर शामिल है।
MagKit गिफ्ट इस बात का संकेत देता है कि Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।
अभी तक Infinix ने फोन के स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी नहीं दी है। हालांकि, यह ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है।
उम्मीद है कि भारतीय वेरिएंट में भी MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर, 64MP का मेन कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिल सकती है।
Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज के लॉन्च और इस खास ऑफर का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है।