Black Shark GS3 का धाक जमाने वाली स्मार्टवॉच

Written By: Sweety Kumari

Xiaomi की गेमिंग ब्रांड ब्लैक शार्क ने हाल ही में Black Shark GS3 नाम की एक नई रग्ड स्मार्टवॉच की झलक दिखाई है।

टीज़र जारी

यह MIL-STD प्रमाणित है, जो कम और ज्यादा तापमान सहित 15 तरह की मजबूती जांचों को पास करती है। यह पानी और धूल से भी बचाती है।

मजबूत और टिकाऊ

डिजाइन की बात करें तो, Watch GS3 पहले लॉन्च हुए Black Shark S1 Pro और S1 Classic जैसी दिखती है। इसमें मजबूत बाहरी आवरण है।

डिजाइन

इसमें 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले, बिल्ट-इन GPS और 21 दिन की बैटरी लाइफ बताई जा रही है। साथ ही, यह 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स को ट्रैक कर सकती है।

फीचर्स

ब्लैक शार्क ने अभी तक GS3 की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। जल्द ही आने वाले विस्तृत ऐलान में इन सब का खुलासा हो सकता है।

कीमत और लॉन्च

ब्लैक शार्क एक गेमिंग ब्रांड है, इसलिए यह स्मार्टवॉच खासकर गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई हो सकती है।

गेमर्स के लिए खास?

ब्लैक शार्क GS3 एक दमदार और लंबी चलने वाली बैटरी वाली स्मार्टवॉच लगती है। गेमर्स के लिए इसके फीचर्स खास हो सकते हैं।

सार

HMD Pulse Pro लॉन्च से पहले जानिए फीचर्स