Royal Enfield का धांसू Hunter 450 फिर आया नजर

Written By: Sweety Kumari

रॉयल एनफील्ड हंटर 450 को हाल ही में फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये हंटर 350 से ज्यादा पावरफुल होगा और इसमें नया 450cc का इंजन मिलेगा।

इंजन और नया लुक

हंटर 450 को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। इसकी सीधी टक्कर ट्रIUMPH Speed 400 से होगी।

कब होगी लॉन्च?

अनुमान है कि हंटर 450 की कीमत हिमालयन 450 से 35,000 रुपये कम होगी। यानी इसकी कीमत करीब 2.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

कीमत

हंटर 450 का डिजाइन रेट्रो लुक के साथ ही काफी हद तक हिमालयन 450 जैसा होगा। इसमें गोल LED हेडलाइट, टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और LED टर्न सिग्नल्स मिलेंगे।

डिजाइन

हंटर 450 में वही 450cc का इंजन मिलेगा जो हिमालयन 450 में दिया गया है। ये इंजन 40 PS की पावर और 40 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स, TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ, ABS और राइड मोड्स मिलेंगे।

इंजन और फीचर्स

हंटर 450 में 17-इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स और आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेगा। दोनों ब्रेक्स डिस्क होंगे और साथ में डुअल चैनल ABS मिलेगा।

अलॉय व्हील्स और सस्पेंशन

हंटर 450 में आरामदायक राइडिंग पोजिशन के लिए थोड़ा ऊपर उठा हुआ हैंडलबार मिलेगा। साथ ही इसमें राउंड शेप्ड मिरर भी होंगे। 

आकर्षक हैंडलबार

भारत में Hyundai की मार्च 2024 बिक्री विश्लेषण