Redmi pad pro टैबलेट हुआ लांच, जाने इसके फीचर्स 

Written By: Sweety Kumari

ये स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 प्रोसेसर और 8GB तक रैम के साथ दमदार परफॉर्मेंस देता है।

परफॉर्मेंस

मेटल बॉडी और मात्र 7.52mm मोटाई वाला ये टैबलेट प्रीमियम लुक देता है। साथ ही इसमें चार स्पीकर्स भी हैं।

डिजाइन

10000mAh की बड़ी बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

बैटरी

रेडमी के इस टैबलेट के साथ कंपनी का पहला स्टायलस भी आया है। इसमें 4096 लेवल प्रेशर सेंसिटिविटी और 5ms की लेटेंसी है।

खास स्टायलस

फ्रंट और बैक दोनों तरफ 8MP का कैमरा दिया गया है।

कैमरा

इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं।

अन्य फीचर्स

इसकी शुरुआती कीमत 17,595 रुपये से शुरू होती है। 

कीमत

Fairphone के मरम्मत-लायक TWS इयरबड्स